Hanuman Jayanti 2018

चाईबासा| हनुमान जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में अमलाटोला के बाबा मंदिर में 31 मार्च को हनुमान जयंती मनायी जाएगी। इस दौरान सुबह 9 बजे पूजा -अर्चना की जाएगी। जबकि शाम 4.30 बजे सुंदरकांड पाठ व प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं शाम 7 बजे भजन का कार्यक्रम किया जाएगा। इस आशय की जानकारी हनुमान जन्मोत्सव समिति के आयोजक निरंजन खिरवाल ने दी है। उन्होंने हनुमान भक्तों से कार्यक्रम में शामिल होने को आह्वान भी किया है।

Credits -> Bhaskar.com

Hanuman Jayanti 2018 celebration in Baba Mandir Chaibasa.

Road Accident in NH-75 Chaibasa Chakadharpur Highway.

झारखण्ड/चक्रधरपुर चाईबासा राष्ट्रीय सड़क मार्ग 75 में बोड़दा पुल के पास सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगो को चार पहिया वाहन ने रौंदा …12 से 15 घायल में 6 की मौत घायलों को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया इलाज़ के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया था । घ्याल और मिर्तक हाट गम्हरिया प्रखंड के जोजोदुईया गांव के कुछ लोग थे और गोईलकेरा थाना के घोड़ाडुबा गांव के बीच शादी संपन्न हुआ था. दोनों परिवार के बीच येरे पूजा बोड़दा पुलिया के सामने चल रहा था | इसी दरमियान यह घटना घटी

This content belongs to  चक्रधरपुर का आईना   Post Description